RBI ने प्रवाह (PRAVAAH) पोर्टल, रिटेल डायरेक्ट मोबाइल ऐप और फिनटेक रिपॉजिटरी लॉन्च किया

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विनियामक प्रक्रिया को बढ़ाने, रिटेल इंवेस्टमेंट को आसान बनाने और फिनटेक सेक्टर में बड़े स्तर पर डेटा देने के लिए तीन नई पहलों की शुरुआत की है। ये हैं; प्रवाह (PRAVAAH) पोर्टल, रिटेल डायरेक्ट मोबाइल ऐप और फिनटेक रिपॉजिटरी।

PRAVAAH पोर्टल  एक सेंट्रलाइज़्ड, सुरक्षित वेब-आधारित प्लेटफॉर्म है, जो व्यक्तियों या संस्थाओं को RBI से रेगुलेटरी मंजूरी, लाइसेंस और अथोरिटी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा देता है। इस पोर्टल पर RBI से जुड़ी अलग-अलग रेगुटेलरी और सुपरविजरी डिपार्टमेंट के 60 एप्लिकेशन मिल सकते हैं।  

रिटेल डायरेक्ट मोबाइल ऐप एक रिटेल इंवेस्टमेंट ऐप है, जो निवेशकों को उनके स्मार्टफोन पर सरकारी प्रतिभूतियों यानी गवर्नमेंट सिक्योरिटी (जी-सेक) की खरीद-बिक्री  करने की सुविधा प्रदान करता है। कुछ समय पहले RBI ने रिटेल निवेशकों को सरकारी प्रतिभूतियां यान बॉण्ड में सीधे निवेश की अनुमति देने के लिए RBI के पास खाता खोलने के लिए रिटेल डायरेक्ट पोर्टल लॉन्च किया था। अब इसका ऐप लांच किया गया है।

फिनटेक रिपॉजिटरी फिनटेक फर्मों, उनकी गतिविधियों और प्रौद्योगिकी उपयोगों पर व्यापक जानकारी प्रदान करेगी। यह रिपॉजिटरी फिनटेक पर अंतर्दृष्टि प्रदान करके नीति निर्माताओं और उद्योग प्रतिभागियों का समर्थन करने के लिए डिज़ाइन की गई है।

error: Content is protected !!