फुली एक्सेसिबल रूट (FAR)
भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 14-वर्ष और 30-वर्ष की अवधि वाले दीर्घकालिक सरकारी बॉण्ड को फुली एक्सेसिबल रूट (Fully Accessible Route: FAR) से बाहर कर दिया है।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा अधिक असीमित निवेश इनफ्लो की अटकलों के बीच यह निर्णय लिया गया।
भविष्य में अनिश्चितताओं और जोखिमों को कम करने के लिए ऐसा किया गया है।
बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार के परामर्श से 1 अप्रैल, 2020 से भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों (डेटेड सिक्योरिटी यानी सरकारी बॉण्ड) में भारत के बाहर के निवेशकों (non-resident investment) के लिए ‘पूर्णतः सुलभ मार्ग’ यानी फुली एक्सेसिबल रूट (FAR) नामक एक अलग चैनल शुरू किया है।