RBI इंस्टेंट क्रॉस बॉर्डर रिटेल पेमेंट की सुविधा के लिए “प्रोजेक्ट नेक्सस” में शामिल हुआ
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) घरेलू फास्ट पेमेंट सिस्टम (FPS) को आपस में जोड़कर इंस्टेंट क्रॉस बॉर्डर रिटेल पेमेंट की सुविधा के लिए एक बहुपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय पहल “प्रोजेक्ट नेक्सस” में शामिल हो गया है।
प्रोजेक्ट नेक्सस बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) के इनोवेशन हब द्वारा तैयार की गई है।
इसका उद्देश्य चार आसियान देशों (मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और थाईलैंड) के फास्ट पेमेंट सिस्टम को जोड़ना है; और भारत इस प्लेटफ़ॉर्म के संस्थापक सदस्य और पहले प्रस्तावक देश होंगे।
इस आशय के एक समझौते पर BIS और संस्थापक देशों के केंद्रीय बैंकों – बैंक नेगरा मलेशिया (BNM), बैंक ऑफ़ थाईलैंड (BOT), बैंगको सेंट्रल एनजी फिलीपींस (BSP), मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ़ सिंगापुर (MAS) और RBI ने 30 जून, 2024 को बेसल, स्विटज़रलैंड में हस्ताक्षर किए।
आगे चलकर इस प्लेटफ़ॉर्म को और देशों तक बढ़ाया जा सकता है। इस प्लेटफ़ॉर्म के 2026 तक लाइव होने की उम्मीद है।