वेरिएबल रेपो रेट ऑक्शन (VRA)

दिसंबर 2024 में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1.50 लाख करोड़ रुपये की राशि के लिए सात दिवसीय परिवर्तनीय दर रेपो नीलामी (variable rate repo auction: VRR) आयोजित की।

नीलामी में, केंद्रीय बैंक को 2.01 लाख रुपये की बोलियाँ मिलीं, जो भारी तरलता घाटे (नकदी की कमी) का सामना कर रहे बैंकों की फण्ड की मजबूत मांग का संकेत देती हैं। इससे पहले, ये दरें 6.30% से 6.50% की सीमा में थीं, यानी ये रेपो दर पर या उससे नीचे थीं।

दरअसल VRR इकॉनमी में कैश यानी लिक्विडिटी डालने के लिए आयोजित की जाती है।

इससे पहले, RBI ने परिवर्तनीय रिवर्स रेपो दर (variable reverse repo rate: VRRR) नीलामी के माध्यम से बैंकिंग प्रणाली से ₹25,000 करोड़ की लिक्विडिटी निकालने के अपने निर्णय की घोषणा की थी।

VRRR वह दर है जिस पर RBI नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से परिवर्तनीय अवधि के लिए बैंकों से उधार लेता है। इस तरह VRR के तहत इकॉनमी में लिक्विडटी बढ़ाई जाती है वहीं VRRR के तहत इकॉनमी में लिक्विडटी (नकदी) कम की जाती है।

error: Content is protected !!