रंगपो रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला
प्रधानमंत्री ने सिक्किम में रंगपो रेलवे स्टेशन (Rangpo Railway Station) के पुनर्विकास सहित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। यह सिक्किम का पहला रेलवे स्टेशन है।
रंगपो स्टेशन सिक्किम और भारत के लिए एक पर्यटन और सुरक्षात्मक दृष्टिकोण का रूप है।
सेवोके-रंगपो (Sevoke-Rangpo project) परियोजना 45 किलोमीटर लंबी रेल लाइन है। 45 किमी में से साढ़े तीन किमी सिक्किम का हिस्सा है और बाकी साढ़े इकतालीस किमी पश्चिम बंगाल का हिस्सा है। सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन से 26 किमी दूर स्थित, पश्चिम बंगाल में सेवोके रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास भी प्रगति पर है।
सिक्किम एकमात्र भारतीय राज्य है जहां रेलवे स्टेशन नहीं है और इसका राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से कोई संबंध नहीं है। इसके बजाय, यह पड़ोसी राज्यों और शहरों के लिए सड़क कनेक्शन पर निर्भर करता है, मुख्य रूप से NH10 के माध्यम से, जिससे देश भर में परिवहन की सुविधा मिलती है।
प्रस्तावित रेलवे लाइन में सिवोक और रंगपो सहित पांच स्टेशन होंगे, जिसमें चार ओपन क्रॉसिंग स्टेशन (सिवोक, रियांग, मेली, रंगपो) और एक भूमिगत हाल्ट स्टेशन (तीस्ता बाजार) होंगे। सुरंग बनाने का काम, जो कुल लंबाई का 86% है, नवीनतम NATM (न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड) तकनीक का उपयोग करके किया गया है।