रामनगरम-रामदेवराबेट्टा को ‘दक्षिण भारत के अयोध्या’ के रूप में विकसित करने की मांग

कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री से उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर रामनगरम (Ramanagaram) के रामदेवराबेट्टा (Ramadevarabetta) में एक मंदिर बनाने के लिए एक समिति गठित करने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में, उन्होंने अनुरोध किया कि रामदेवराबेट्टा को ‘दक्षिण भारत के अयोध्या’ के रूप में विकसित किया जाए

अपने पत्र में उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों में एक दृढ़ विश्वास है कि सुग्रीव ने रामदेवराबेट्टा को स्थापित किया था।

बता दें मशहूर ब्लॉकबस्टर शोले फिल्म की शूटिंग भी रामनगरम सुरम्य पहाड़ी पर हुई थी। 1970 के दशक से यह स्थान पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है।

रामदेवरा बेट्टा हिल भारत में एकमात्र गिद्ध अभयारण्य (Vulture Sanctuary) है और ट्रेकिंग के लिए सबसे अच्छे क्षेत्रों में से एक है।

रामनगर अपने सेरीकल्चर के लिए अच्छी तरह से जाना जाता है, और इसका नाम सिल्क टाउन और सिल्क सिटी रखा गया है।

क्लोजपेट ग्रेनाइट (Closepet) इस क्षेत्र की एक प्रमुख भूवैज्ञानिक विशेषता है और लोअर प्रोटेरोज़ोइक युग से हैं।

टीपू सुल्तान के शासन काल में इस शहर को शमसेराबाद के नाम से जाना जाता था। स्वतंत्रता-पूर्व काल में सर बैरी क्लोज़ (1756-1813) के बाद इसे क्लोज़पेट कहा जाता था

कर्नाटक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री के. हनुमंथय्या द्वारा इसका नाम बदलकर रामनगर रखा गया।

error: Content is protected !!