रामचंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति चुने गए

रामचंद्र पौडेल (Ram Chandra Paudel) नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। वर्ष 2008 में देश के गणतंत्र बनने के बाद से यह नेपाल में तीसरा राष्ट्रपति चुनाव था।
श्री पौडेल आठ दलों के गठबंधन के साझा उम्मीदवार थे। इस गठबंधन में नेपाली कांग्रेस और सीपीएन (माओवादी सेंटर) शामिल थे।
राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 882 है, जिनमें संसद के 332 सदस्य और सात प्रांतों की प्रांतीय विधानसभाओं के 550 सदस्य शामिल हैं।
श्री पौडेल को संसद के 214 सांसदों और प्रांतीय विधानसभा के 352 सदस्यों का वोट मिला। श्री पौडेल 78 वर्षीय नेपाली राजनेता हैं, जिनका जन्म पश्चिमी नेपाल के तनाहुन जिले में स्थित सतीसवारा के सुदूर गाँव में हुआ था।