INS इम्फाल को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया

स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक (stealth guided missile destroyer) आईएनएस इम्फाल (INS Imphal) को 26 दिसंबर, 2023 को नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।

आईएनएस इम्फाल, प्रोजेक्ट 15B के तहत प्रस्तावित ‘विशाखापत्तनम’ श्रेणी के चार स्वदेशी डिस्ट्रॉयर जहाजों में से तीसरा है।

गौरतलब है कि प्रोजेक्ट 15B के चार जहाजों का नाम देश के चारों कोनों के प्रमुख शहरों – विशाखापत्तनम, मोर्मुगाओ, इंफाल और सूरत के नाम पर रखा गया है।

इन जहाजों को भारतीय नौसेना के वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया जा रहा है और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल), मुंबई द्वारा निर्मित किया जा रहा है।

आईएनएस इम्फाल जहाज चार शक्तिशाली गैस टर्बाइनों द्वारा संचालित है, और 30 समुद्री मील से अधिक की गति प्राप्त करने में सक्षम है।

आईएनएस इम्फाल को नार्थ-ईस्ट के किसी शहर के नाम पर रखा जाने वाला पहला युद्धपोत होने का अनूठा गौरव प्राप्त है। यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, एंटी-सबमरीन वारफेयर (ASW) रॉकेट लॉन्चर और टॉरपीडो लॉन्चर, ASW हेलीकॉप्टर, रडार, सोनार सहित अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस है।

यह जहाज परमाणु, जैविक और रासायनिक युद्ध स्थितियों में लड़ने की क्षमता से लैसहै।

इस जहाज की एक अनूठी विशेषता यह है कि इसमें लगभग 75% स्वदेशी सामानों का इस्तेमाल हुआ है, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सरकार के प्रयासों को उजागर करता है।

error: Content is protected !!