रक्षा मंत्री ने मालदीव को एक फास्ट पेट्रोल वेसल और एक लैंडिंग क्राफ्ट जहाज सौंपा

मालदीव की अपनी 3 दिवसीय यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 02 मई, 2023 को मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (MNDF) को एक तेज गश्ती जहाज और एक लैंडिंग क्राफ्ट लड़ाकू जहाज सौंपा।

फास्ट पेट्रोल वेसल (Fast Patrol Vessel) उच्च गति पर तटीय और अपतटीय निगरानी में सक्षम है और उसे MNDF के तट रक्षक जहाज ‘हुरवी’ (Huravee) के रूप में कमीशन किया गया।

मालदीव के साथ भारत के मजबूत रक्षा सहयोग पर, श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आपसी संबंध ‘पड़ोसी प्रथम’ और ‘सागर’ (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) की दो नीतियों पर आधारित हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मालदीव की रक्षा मंत्री मरिया दीदी ने 3 मई को उस देश के तटरक्षक बल के लिए सिफावरू (Sifavaru ) में एक बंदरगाह की नींव रखी, ताकि उसकी समुद्री सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाया जा सके, ऐसे समय में जब चीन हिंद महासागर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।

द्वीपसमूह में तीन दिवसीय यात्रा के समापन के दिन दोनों पक्षों ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि तट रक्षक एकथा बंदरगाह (Ekatha harbour) का विकास और सिफावरु में मरम्मत सुविधा भारत की सबसे बड़ी अनुदान-सहायता परियोजनाओं में से एक है।

error: Content is protected !!