वरिष्ठ पत्रकार ए.बी.के. प्रसाद को राजा राम मोहन राय राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 देने की घोषणा

वरिष्ठ पत्रकार ए.बी.के. प्रसाद (A.B.K. Prasad) को पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित राजा राम मोहन राय राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 (Raja Ram Mohan Roy National Award for excellence in journalism for 2020) के लिए चुना गया है।

A.B.K. के नाम से मशहूर अन्ना भवानी कोटेश्वर प्रसाद का पत्रकारिता करियर 75 साल से ज्यादा का है। उन्हें आंध्र प्रदेश की मुख्यधारा की सभी पत्रिकाओं के संपादक होने का विलक्षण सम्मान प्राप्त है।

उन्होंने 2004 से 2009 तक संयुक्त आंध्र प्रदेश में राजभाषा आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया।

‘पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राजा राम मोहन राय राष्ट्रीय पुरस्कार’ भारतीय प्रेस परिषद (प्रेस कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया) द्वारा देश के महानतम सुधारक और पत्रकारों में से एक राजा राम मोहन राय के सम्मान में दिया जाता है।

इस पुरस्कार में एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक पट्टिका और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।

error: Content is protected !!