क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग सस्टेनेबिलिटी 2025
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर ने नवीनतम क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग सस्टेनेबिलिटी 2025 (QS World University Rankings Sustainability 2025) में भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
संस्थान अपने 2024 के प्रदर्शन की तुलना में 147 स्थान आगे बढ़कर दुनिया का 202वां विश्वविद्यालय बन गया।
इस रैंकिंग में शीर्ष भारतीय संस्थान आईआईटी दिल्ली (विश्व स्तर पर 171वीं रैंक) है, जिसमें 255 रैंक का सुधार हुआ है।
आईआईटी बॉम्बे ने 69 रैंक (वैश्विक रैंक 234) के सुधार के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
आईआईटी कानपुर और आईआईटी मद्रास ने भारत में चौथा और पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया है।
क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2025 में कुल 78 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं, जिसमें देश के शीर्ष 10 संस्थानों में से नौ ने इस वर्ष अपनी रैंकिंग में सुधार किया है।
वैश्विक स्तर पर, टोरंटो विश्वविद्यालय इस वर्ष शीर्ष रैंक वाला विश्वविद्यालय है, दूसरे स्थान पर ईटीएच ज्यूरिख है जबकि स्वीडन के लुंड विश्वविद्यालय और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले (यूसीबी) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।