QS विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग 2023: टॉप 100 में भारत के 44 शैक्षिक प्रोग्राम्स शामिल
QS यानी क्वाकारेली साइमंड्स विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग (Quacquarelli Symonds World University Rankings) का 13वां संस्करण 22 मार्च को जारी किया गया।
यह रैंकिंग सब्जेक्ट आधारित है। भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा विभिन्न विषयों में पेश किए गए 44 कार्यक्रम (44 programmes ) इस वर्ष विश्व स्तर पर शीर्ष 100 में शामिल हुए हैं।
वर्ष 2022 में 35 भारतीय प्रोग्राम्स ने टॉप-100 में जगह बनाई थी। भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों ने कंप्यूटर विज्ञान, रसायन विज्ञान, जैविक विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन और भौतिकी के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है।
IIT दिल्ली ने इंजीनियरिंग के लिए पचास टॉप संस्थानों में अपनी जगह बनाई है।
यह रैंकिंग 54 विषयों को कवर करती है, जिन्हें पांच व्यापक विषय क्षेत्रों में बांटा गया है। IIT- बॉम्बे ने गणित में इस रैंकिंग में 92वां स्थान हासिल किया है।