QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024: भारत में IIT बॉम्बे सर्वश्रेष्ठ संस्थान

QS (क्वाक्वेरेली साइमंड्स) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में आईआईटी बॉम्बे को भारत में पहला और दुनिया में 149वां स्थान दिया गया है। यह पिछले साल के 172वीं रैंक से  इस साल 149वीं रैंक पर पहुंच गया है।

पहली बार, QS रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को शीर्ष 150 और शीर्ष 10% में स्थान दिया गया है।

IIT बॉम्बे का नियोक्ता प्रतिष्ठा (employer reputation) में स्कोर 81.9, प्रति फैकल्टी साइटेशन में 73.1, एकेडमिक रेप्युटेशन में 55.5, एम्प्लॉयमेंट आउटकम में 47.4, सस्टेनेबिलिटी में 54.9 है।  

भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर वैश्विक स्तर पर 225वें स्थान पर है, जो पिछले साल की 155वीं रैंक से कम है।

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) लगातार 12वें साल रैंकिंग में शीर्ष पर है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय दूसरा स्थान बरकरार रखने में सफल रहा है जबकि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने स्टैंडफोर्ड विश्वविद्यालय को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर आ गया है।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (Quacquarelli Symonds World University Rankings 2024) वैश्विक हायर एनालिस्ट स्पेशलिस्ट  क्वाक्वेरेली साइमंड्स द्वारा संचालित की जाती है। 

error: Content is protected !!