QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023
क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (WUR) के नवीनतम संस्करण में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु भारत में सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्थान के रूप में उभरा है। विश्व स्तर पर यह 155 वें स्थान पर है।
- पिछले साल की तुलना में IISc ने अपनी रैंक में 31 स्थानों की भारी छलांग लगायी है।
- QS विश्लेषकों के अनुसार, रैंकिंग के 19वें संस्करण में कुल 41 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं।
- कुल मिलाकर, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी लगातार 11वें वर्ष दुनिया का शीर्ष विश्वविद्यालय है।
- कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर है।
- भारत से शीर्ष 200 में जगह बनाने वाले दो अन्य संस्थान IIT-बॉम्बे और IIT-दिल्ली हैं।
- IIT-बॉम्बे ने वैश्विक स्तर पर 172 वां स्थान हासिल किया, वहीं IIT-दिल्ली पिछले साल से 11 स्थान ऊपर 174 वें स्थान प्राप्त किया है।
छह पैरामीटर (मानदंड) हैं जिनके आधार पर रैंकिंग तैयार की जाती है। ये मानदंड हैं –
- अकादमिक प्रतिष्ठा (academic reputation),
- नियोक्ता प्रतिष्ठा (employer reputation),
- संकाय-छात्र अनुपात (faculty-student ratio),
- प्रति संकाय उद्धरण (citations per faculty),
- अंतरराष्ट्रीय संकाय अनुपात ( international faculty ratio) और
- अंतरराष्ट्रीय छात्र अनुपात (international students ratio)।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)