IIT मद्रास ने प्रोजेक्ट VISTAAR पर कृषि मंत्रालय के साथ सहयोग किया 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT-M) ने प्रोजेक्ट विस्तार/VISTAAR पर केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के साथ सहयोग की घोषणा की है।  

प्रोजेक्ट VISTAAR से आशय है: वर्चुअली इंटीग्रेटेड सिस्टम टू एक्सेस एग्रीकल्चरल रिसोर्सेज (Virtually Integrated System to Access Agricultural Resources) का सक्षिप्त रूप है।  

इस पहल का उद्देश्य डिजिटलीकरण के माध्यम से कृषि विस्तार प्रणाली की दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ाना है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय और IIT मद्रास के बीच हाल ही में हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन (MoU) कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में स्टार्ट-अप के बारे में जानकारी को एकीकृत करके VISTAAR मंच को समृद्ध करेगा। इससे किसानों और अन्य हितधारकों को इन स्टार्ट-अप की क्षमताओं और पहलों तक अधिक आसानी से पहुँचने में मदद मिलेगी।

IIT मद्रास में विकसित स्टार्टअप सूचना मंच में कृषि और खेती के क्षेत्रों में 12,000 से अधिक स्टार्ट-अप का विवरण है। यह सहयोग किसानों के लिए इस अधिक जानकारी को प्राप्त करना आसान बनाएगा और कृषि और किसान कल्याण विभाग की विस्तार सेवाओं (एक्सटेंशन सर्विस) को और अधिक बेहतर बनाएगा। 

error: Content is protected !!