प्रोजेक्ट आकाशतीर: ऑटोमेटेड एयर डिफेंस कंट्रोल एंड रिपोर्टिंग सिस्टम

भारतीय सेना को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘प्रोजेक्ट आकाशतीर’ (Project Akashteer) लॉन्च किया गया है। स्वचालित वायु रक्षा नियंत्रण और रिपोर्टिंग प्रणाली (Automated Air Defence Control & Reporting System) ‘प्रोजेक्ट आकाशीर’ भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों को एकीकृत तरीके से प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए एक स्वदेशी व अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी क्षमता के साथ सशक्त बनाएगी।

आकाशतीर भारतीय सेना को युद्ध क्षेत्रों पर निम्न ऊंचाई के हवाई क्षेत्र की निगरानी करने में सक्षम बनाएगा और ग्राउंड बेस्ड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम को प्रभावी रूप से नियंत्रित करेगा।

रक्षा मंत्रालय ने 29 मार्च, 2023 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), गाजियाबाद के साथ भारतीय सेना के लिए 1,982 करोड़ रुपये के ऑटोमेटेड एयर डिफेंस कंट्रोल एंड रिपोर्टिंग सिस्टम ‘प्रोजेक्ट आकाशीर’ की खरीद के लिए दो अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए थे।

error: Content is protected !!