प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन को चार BHISHM क्यूब भेंट किए
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 23 अगस्त 2024 को यूक्रेन सरकार को चार भीष्म/BHISHM (भारत स्वास्थ्य सहयोग हित और मैत्री पहल) क्यूब भेंट किए।
प्रत्येक भीष्म क्यूब में सभी प्रकार के जख्मों और चिकित्सा जरुरतों के लिए प्राथमिक उपचार के लिए दवाइयाँ और उपकरण शामिल हैं।
इसमें बुनियादी ऑपरेशन रूम के लिए सर्जिकल उपकरण भी शामिल हैं जो प्रतिदिन 10-15 बुनियादी सर्जरी कर सकता है।
क्यूब में आपातकालीन स्थितियों जैसे स्ट्रोक, रक्तस्राव, जलन, फ्रैक्चर आदि में विभिन्न प्रकृति के लगभग 200 मामलों को संभालने की क्षमता है। यह सीमित मात्रा में अपनी खुद की बिजली और ऑक्सीजन भी उत्पन्न कर सकता है।