प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में 14वें एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने 13 फरवरी 2023 को बेंगलुरु के येलहंका स्थित वायु सेना स्टेशन में 14वें एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) का उद्घाटन किया।

एयरो इंडिया 2023 की थीम “दी रन-वे टू अ बिलियन अपॉरट्यूनिटीज़” है।

इसमें 80 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं। उनके साथ 800 रक्षा कंपनियां भी शामिलहैं, जिनमें लगभग 100 विदेशी और 700 भारतीय कंपनियां हैं।

विगत आठ-नौ वर्षों में रक्षा सेक्टर में आने वाले बदलाव का उल्लेख करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि लक्ष्य यह है कि वर्ष 2024-25 तक रक्षा निर्यात को 1.5 अरब से बढ़ाकर पांच अरब कर दिया जाये।

एयरो इंडिया 2023 में प्रमुख प्रदर्शकों में एयरबस, बोइंग, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, आर्मी एविएशन, एचसी रोबोटिक्स, एसएएबी, सफ्रान, रॉल्स रॉयस, लार्सन एंड टुब्रो, भारत फोर्ज लि. भारत फोर्ज लि, एचएएल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और बीईएमएल लिमिटेड शामिल हैं।

error: Content is protected !!