प्रधानमंत्री ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड लॉन्च किए
प्रधानमंत्री ने 29 अक्टूबर 2024 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत आयुष्मान वय वंदना कार्ड लॉन्च किए।
इसका उद्देश्य 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोगों को, भले ही उनकी आय और आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, स्वास्थ्य-देखभाल कवरेज प्रदान करना है।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड विशेष रूप से 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सदस्यों के लिए प्रति परिवार 5 लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य कवर प्रदान करता है। यदि एक ही घर में कई बुजुर्ग व्यक्ति रहते हैं, तो कवर उनके बीच साझा किया जाएगा।
लाभार्थियों को AB PM-JAY पोर्टल या आयुष्मान ऐप के माध्यम से पंजीकरण करना होगा, भले ही उनके पास पहले से ही आयुष्मान कार्ड हो, और नए कार्ड को सक्रिय करने के लिए अनिवार्य eKYC प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
नई योजना में 4.5 करोड़ परिवारों के लगभग 6 करोड़ लोग शामिल होंगे। इनमें से 1.78 करोड़ लाभार्थी पहले से ही मूल आयुष्मान भारत योजना के तहत नामांकित हैं। इसके अतिरिक्त, 80 लाख व्यक्ति मौजूदा सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों, जैसे कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) और भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) के अंतर्गत आते हैं। इन योजनाओं के लाभार्थी चुन सकते हैं कि वे अपने मौजूदा कवरेज को जारी रखना चाहते हैं या आयुष्मान भारत में जाना चाहते हैं।
इस योजना की एक अनूठी विशेषता यह है कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के तहत बीमित व्यक्ति ESIC और आयुष्मान भारत, दोनों कवरेज के लिए पात्र होंगे, क्योंकि ESIC के तहत कर्मचारी के प्रीमियम का भुगतान सरकार की बजाय नियोक्ता और कर्मचारी करते हैं।