‘मेरा युवा भारत’ मंच का शुभारंभ

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर देश के युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत (माई भारत)’ मंच (Mera Yuva Bharat (MY Bharat)) का शुभारंभ किया।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11 अक्टूबर, 2023 को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए “मेरा युवा भारत (माई भारत)” नामक एक स्वायत्त निकाय की स्थापना को मंजूरी प्रदान की थी। यह युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का प्रोग्राम है।

इस प्लेटफार्म का का लक्ष्य सरकार के संपूर्ण दायरे में युवाओं को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने और “विकसित भारत” के निर्माण में योगदान देने के लिए सशक्त बनाने हेतु समान अवसर प्रदान करना है।

मेरा युवा भारत (माई भारत), एक स्वायत्त निकाय है, जो राष्ट्रीय युवा नीति में दी गई ‘युवा’ की परिभाषा के अनुरूप, 15-29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को लाभान्वित करेगा।

विशेष रूप से किशोरों के लिए बनाए गए कार्यक्रम घटकों के मामले में, लाभार्थी 10-19 वर्ष के आयु वर्ग के होंगे।

मेरा युवा भारत (माई भारत) एक ‘फिजिटल प्लेटफॉर्म’ (फिजिकल+डिजिटल) है, जिसमें भौतिक गतिविधि के साथ ही साथ डिजिटल रूप से जुड़ने का अवसर भी शामिल है। मेरा युवा भारत (माई भारत) का प्राथमिक उद्देश्य इसे युवाओं की उन्नति के लिए समर्पित एक संपूर्ण सरकारी मंच बनाना है।

error: Content is protected !!