प्रधानमंत्री ने कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया
प्रधानमंत्री ने 19 नवंबर को 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन (Kameng Hydro Power Station) राष्ट्र को समर्पित किया, जो विद्युत मंत्रालय के अधीन मिनी रत्न विद्यत सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम नीपको लिमिटेड द्वारा लागू की गई सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना है।
- अरुणाचल प्रदेश में 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन भारत सरकार के राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (NDC) को पूरा करने की दिशा में एक प्रमुख कदम होगा।
- यह परियोजना वर्ष 2030 तक 30,000 मेगावाट की अनुमानित जलविद्युत क्षमता का एक हिस्सा होगी।
- यह परियोजना लगभग 8200 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में 80 किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र में फैली हुई है।
- यह परियोजना अरुणाचल प्रदेश को बिजली सरप्लस राज्य बना देगी जिससे राष्ट्रीय ग्रिड को ग्रिड स्थिरता तथा ग्रिड में सौर और पवन ऊर्जा संसाधनों के एकीकरण और संतुलन के मामले में भारी लाभ होगा।
कामेंग नदी (Kameng River)
- कामेंग नदी अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले में ब्रह्मपुत्र नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है।
- कामेंग नदी (असम में जिया भोरली कहलाती है) कई लोगों के लिए एक जीवन रेखा है और इसका स्रोत अरुणाचल प्रदेश के सबसे ऊंचे पहाड़ों में से एक, न्येगी कांगसांग (Nyegi Kangsang) के पास एक हिमाच्छादित झील है।