प्रधानमंत्री सम्मानित अतिथि के रूप में बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 जुलाई 2023 को चैंप्स-एलिसीस पर फ्रांस के राष्ट्रपति श्री इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर सम्मानित अतिथि के रूप में बैस्टिल डे परेड (Bastille Day Parade) में शामिल हुए।
भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक सैन्य बैंड के नेतृत्व में सेना के तीनों अंगों की 241 सदस्यीय भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ी ने भी परेड में भाग लिया। भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व पंजाब रेजिमेंट ने राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट के साथ किया।
हाशिमारा के 101 स्क्वाड्रन से भारतीय वायु सेना के राफेल जेट परेड के दौरान फ्लाई पास्ट का हिस्सा बने।
गौरतलब है कि 14 जुलाई को फ्रांसीसी क्रांति के दौरान 14 जुलाई 1789 को बैस्टिल जेल पर हुए हमले की वर्षगांठ मनाई जाती है, जो भारतीय और फ्रांसीसी दोनों संविधानों के केंद्रीय विषय ‘स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे’ के लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है।