हेलफायर R9X मिसाइल क्या है?

अल कायदा आतंकवादी और 9/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड अयमान अल-जवाहिरी 31 जुलाई को अमेरिकी हमले में मारा गया। अमेरिकी सेना ने उसे मारने के लिए अपने ‘गुप्त हथियार’, हेलफायर R9X मिसाइल (Hellfire R9X missile) का इस्तेमाल किया। इसे सैन्य भाषा में AGM-114 R9X के रूप में जाना जाता है।

Hellfire R9X एक यूएस-मूल की मिसाइल है जिसे व्यक्तिगत लक्ष्यों को साधने में किया जाता है ताकि आसपास की वस्तुओं या व्यक्ति को न्यूनतम क्षति पहुंचे।

हेलफायर वास्तव में ‘हेलीबोर्न, लेजर, फायर और फॉरगेट मिसाइल (Heliborne, Laser, Fire and Forget Missile)’ का एक संक्षिप्त नाम है और इसे अपाचे एएच -64 अटैक हेलीकॉप्टरों से टैंकों को लक्षित करने के लिए शुरू में अमेरिका में विकसित किया गया था। बाद में, इन मिसाइलों का उपयोग हेलीकाप्टरों के कई अन्य रूपों और जमीन और समुद्र-आधारित प्रणालियों और ड्रोन से भी हमले के उपयुक्त बनाया गया।

लॉकहीड मार्टिन और नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन द्वारा विकसित, हेलफायर मिसाइल में ‘निंजा’ के अलावा ‘लॉन्गबो’ और ‘रोमियो’ जैसे अन्य प्रकार हैं। इसे ‘निंजा मिसाइल’ (Ninja Missile) के रूप में भी जाना जाता है और इस हथियार में कोई वारहेड नहीं होता है और इसके बजाय अपने हमले के ट्राजेटोरी के टर्मिनल चरण में रेजर-नुकीले ब्लेड का इस्तेमाल करता है।

रेजर-नुकीले ब्लेड स्टील की मोटी चादरों को भी तोड़ने में मदद करता है और इसके प्रणोदन की गतिज ऊर्जा का उपयोग करके लक्ष्य को निशाना साधता है, जिससे आसपास के लोगों या इमारत की संरचना को कोई नुकसान नहीं होता है।

ब्लेड मिसाइल से बाहर निकलते हैं और आस-पास के बड़े पैमाने पर नुकसान के बिना इच्छित लक्ष्य को काट देते हैं।

error: Content is protected !!