चेनकुरुंजी पेड़ को खतरा

चेनकुरुंजी/Chenkurinji (ग्लूटा ट्रैवनकोरिका/Gluta travancorica) नाकार्डियासी परिवार से सम्बंधित पेड़ है। यह कभी केरल के कोल्लम जिले में आर्यनकावु दर्रे (Aryankavu Pass) के दक्षिणी हिस्सों पर पहाड़ियों में प्रचुर मात्रा में पाया जाता था, लेकिन इसकी उपस्थिति पिछले कई वर्षों से तेजी से घट रही है।

ग्लूटा ट्रैवनकोरिका जलवायु परिवर्तन के लिए अतिसंवेदनशील है और नए पौंधे कम उग रहे हैं। हालांकि इसमें फूल आमतौर पर जनवरी में लगते हैं है, लेकिन हाल के वर्षों में इसमें देरी देखी जा रही है। हालाँकि पोनमुडी के पास शोला जंगलों के अंदर भी इस पेड़ को देखा जा सकता है, लेकिन इसके पर्यावास में में प्रभावी परागण शायद ही होता है।

केरल के शेनदुर्नी वन्यजीव अभयारण्य (Shendurney Wildlife Sanctuary) का नाम चेनकुरुंजी/Chenkurinji पेड़ के नाम पर रखा गया है।

यह पेड़ प्रजाति अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व (Agasthyamala Biosphere Reserve) की नेटिव/मूल प्रजाति है।

अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व

अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व (Agasthyamala Biosphere Reserve) पश्चिमी घाट के दक्षिणी छोर में स्थित है और समुद्र तल से 1,868 मीटर ऊंची चोटियों को शामिल करता है।

यह 3,500 वर्ग किमी को कवर करता है और उष्णकटिबंधीय वन पारिस्थितिक तंत्र को शामिल करता है।

इस रिजर्व में तमिलनाडु के तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी और केरल के तिरुवनंतपुरम और कोल्लम जिले शामिल हैं।

यह प्रायद्वीपीय भारत में सबसे विविध पारिस्थितिक तंत्रों में से एक को होस्ट करता है और पश्चिमी घाट के भीतर एक महत्वपूर्ण जैव-भौगोलिक ‘हॉट स्पॉट’ का निर्माण करता है।

इस रिजर्व में उच्च पौधों की 2,254 प्रजातियां हैं जिनमें लगभग 405 नेटिव/देशी पौधे शामिल हैं।

यह क्षेत्र विशेष रूप से इलायची, जामुन, जायफल, काली मिर्च, केला आदि खेती वाले पौधों का एक अनूठा आनुवंशिक भंडार है।

इस रिजर्व में तीन वन्यजीव अभयारण्य: शेनदुर्नी , पेप्पारा और नायर, साथ ही कलाकड मुंडनथुराई टाइगर रिजर्व शामिल हैं

यह रिजर्व तमिलनाडु और केरल दोनों की कानी जनजातियों (Kani tribes) का पर्यावास भी है, जिनकी संख्या लगभग 30,000 है।

अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व है।

अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व भारत की सांस्कृतिक विरासत और इतिहास में एक प्रमुख स्थान रखता है। विशेष रूप से, महाकाव्य रामायण में इसकी प्रसिद्धि ने इसे हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए एक प्रसिद्ध स्थल बना दिया है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!