चीन ने एम्परर पेंगुइन की सुरक्षा बढ़ाने के प्रयासों को अवरुद्ध कर दिया है

Wikimedia commons

चीन ने एम्परर पेंगुइन/emperor penguins (एप्टेनोडाइट्स फोरस्टरी/Aptenodytes forsteri) की सुरक्षा बढ़ाने के प्रयासों को अवरुद्ध कर दिया है। अंटार्कटिका में एम्परर पेंगुइन के प्राकृतिक पर्यावास ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव की वजह से गंभीर खतरे में हैं।

  • दर्जनों देशों ने अंटार्कटिक संधि (Antarctic Treaty) के पक्षकारों की बर्लिन में 10 दिवसीय बैठक में दुनिया के सबसे बड़े पेंगुइन को विशेष सुरक्षा का दर्जा देने का समर्थन किया था।
  • अंटार्कटिक संधि 1959 में यह सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई थी कि अंटार्कटिक महाद्वीप विज्ञान के लिए संरक्षण क्षेत्र रहे जबकि हथियारों से मुक्त रहे।

एम्परर पेंगुइन (emperor penguins) के बारे में

  • एम्परर पेंगुइन (emperor penguins) पेंगुइन की 18 प्रजातियों में सबसे बड़ा है।
  • प्रजनन के मौसम की शुरुआत में वयस्कों का वजन 40 किलोग्राम तक हो सकता है।
  • ऐतिहासिक रूप से, पेंगुइन की कुछ प्रजातियां एम्परर से भी बड़ी थीं, जिनका वजन शायद 100 किलोग्राम था! ये मेगा-पेंगुइन कई दसियों हज़ार साल पहले विलुप्त हो गए थे।
  • कुछ एम्परर 40 साल से अधिक जीवित रहते हैं, लेकिन अधिकांश इतने लंबे समय तक जीवित नहीं रहते हैं।
  • उनके सबसे करीबी रिश्तेदार किंग पेंगुइन हैं।
  • एम्परर पेंगुइन में अपने शरीर की गर्मी को ‘रीसायकल’ करने की क्षमता होती है। धमनियां और नसें एक-दूसरे के करीब होती हैं ताकि पेंगुइन के पैरों, पंखों और चोंच के रास्ते में रक्त पहले से ठंडा हो जाए और वापस दिल के रास्ते में गर्म हो जाए।
  • एम्परर पेंगुइन के पैर बर्फीली परिस्थितियों के अनुकूल होते हैं।
  • ध्रुवीय क्षेत्रों में रहने वाले अन्य जानवरों की तरह, उनके पैरों में विशेष वसा उन्हें जमने से रोकती है।
  • बर्फ को पकड़ने के लिए एम्परर पेंगुइन के पास मजबूत पंजे होते हैं।
  • एम्परर पेंगुइन अंटार्कटिक महाद्वीप के चारों ओर बिखरे हुए कॉलोनीज में प्रजनन करते हैं।
  • एम्परर पेंगुइन एकमात्र ऐसे जानवर हैं जो अंटार्कटिक सर्दियों (Antarctic winter) के दौरान प्रजनन करते हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!