क्या हैं मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) ?
अमेरिका और नाटो सहयोगी अत्याधुनिक हथियारों से लैस रुसी सेना के आक्रमण से लड़ने के लिए यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति तेज गति से कर रहे हैं। इनमें अन्य हथियारों और ड्रोनों के अलावा, 800 स्टिंगर्स (Stingers) भी शामिल हैं जो एक प्रकार का मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS: man-portable air defence system) है, साथ ही 2,000 जेवलिन एंटी-आर्मर सिस्टम भी शामिल हैं।
- MANPADS कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें हैं जिनका उपयोग उड़ान में फिक्स्ड और रोटरी-विंग विमान को रोकने के लिए किया जाता है।
- इन्हें किसी व्यक्ति के कंधे या तिपाई पर चढ़ाए जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ऐसे हथियारों में, अमेरिका द्वारा बनाए गए स्टिंगर्स में एक इन्फ्रारेड साधक होता है जो अपने विकिरण उत्सर्जन के माध्यम से लक्ष्य का पता लगाता है।
- इनका उपयोग विमान और ड्रोन को मार गिराने के लिए किया जा सकता है। ऐसी मिसाइलों का एक और उदाहरण रूसी इग्ला-एस (Igla-S) है। जहां MANPADS को हवाई हमले से रक्षा के लिए तैनात किया जाता है, वहीं यूएस निर्मित जेवलिन का उपयोग टैंक और कवच को नष्ट करने के लिए किया जाता है।
- ये भी, एक इन्फ्रारेड सेंसर से सुसज्जित हैं ताकि मिसाइल अपने लक्ष्य को खोजने के लिए हवा के बीन में समायोजन कर सके। यूएस, यूके, रूस, स्वीडन, उत्तर कोरिया, पोलैंड और अन्य सहित लगभग 20 देश MANPADS का उत्पादन करते हैं।
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH