क्या हैं जेनेवा कन्वेंशन (Geneva Conventions) ?

जेनेवा अभिसमय (Geneva Conventions) रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में चर्चा में है। जैसे-जैसे रूसी सेना यूक्रेन से होते हुए राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है, मानवाधिकारों के उल्लंघन के मुद्दे को लेकर चिंता बढ़ रही है।

  • हालाँकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की किसी भी जिम्मेदारी से इनकार किया है। इस स्थिति में, जेनेवा कन्वेंशन की चर्चा की जाने लगी है।
  • जेनेवा कन्वेंशन, एक युद्ध के दौरान लड़ाकू व्यवहार के मानदंडों को रेखांकित करने वाले सिद्धांतों का एक समूह है। इन मानकों के लिए हमलावर रूसी सेना जिम्मेदार ठहरायी जा सकती है।

क्या हैं जेनेवा कन्वेंशन (Geneva Conventions) ?

  • जेनेवा कन्वेंशन 1949 में औपचारिक हुई चार संधियों और तीन अतिरिक्त प्रोटोकॉल का एक समूह है, जो युद्ध से प्रभावित लोगों के साथ मानवीय व्यवहार के लिए व्यापक रूप से स्वीकृत नैतिक और कानूनी अंतरराष्ट्रीय मानकों को संहिताबद्ध करते हैं।
  • जेनेवा कन्वेंशन को संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों सहित 196 देशों द्वारा अनुमोदित किया गया है। तीन प्रोटोकॉल को क्रमशः 174, 169 और 79 देशों द्वारा अनुमोदित किया गया है।

चार जेनेवा कन्वेंशन

  • पहला जेनेवा कन्वेंशन युद्ध के दौरान जमीन पर घायल और बीमार सैनिकों की रक्षा करता है। इसमें चिकित्सा और धार्मिक कर्मियों, चिकित्सा इकाइयों और चिकित्सा परिवहन को भी शामिल किया गया है।
  • दूसरा जेनेवा कन्वेंशन युद्ध के दौरान समुद्र में घायल, बीमार और क्षतिग्रस्त जलपोत के सैन्य कर्मियों की रक्षा करता है। इसमें अस्पताल रूपी जहाजों और समुद्र के द्वारा चिकित्सा परिवहन भी शामिल हैं ।
  • तीसरा जेनेवा कन्वेंशन युद्ध के कैदियों पर लागू होता है, जिसमें सामान्य सुरक्षा की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है जैसे मानवीय व्यवहार, कैदियों के बीच रखरखाव और समानता, कैद की स्थिति, कैदियों की पूछताछ और निकासी, पारगमन शिविर, भोजन, कपड़े, दवाएं, स्वच्छता और अधिकार इत्यादि।
  • चौथा जेनेवा कन्वेंशन, जो रूसी सैन्य बलों द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण पर सबसे अधिक लागू होता है, कब्जे वाले क्षेत्र में नागरिकों सहित अन्य सभी नागरिकों की रक्षा करता है।

Source: (The Hindu)

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!