क्या है अमाइलॉइडोसिस (Amyloidosis) बीमारी?

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ दुबई के अस्पताल में भर्ती हैं। उनके परिवार ने देते हुए कहा कि वे अमाइलॉइडोसिस (Amyloidosis) नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उनके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। अब रिकवरी की भी कोई गुंजाइश बाकी नहीं है।

अमाइलॉइडोसिस (Amyloidosis) के बारे में

अमाइलॉइडोसिस (Amyloidosis) एक दुर्लभ बीमारी है जो तब होती है जब एक असामान्य प्रोटीन, जिसे अमाइलॉइड (Amyloid) कहा जाता है, किसी के अंगों में बनता है, जो उनके आकार और कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है।

अमाइलॉइड दिल, किडनी, लिवर, नर्वस सिस्टम, दिमाग आदि अंगों में जमा होने लगता है, जिस वजह से इन अंगों के टिशूज ठीक से काम नहीं कर पाते जिससे शरीर के अंग काम करना बंद कर सकते हैं।

अमाइलॉइड सामान्य रूप से शरीर में नहीं पाया जाता है, लेकिन इसे कई अलग-अलग प्रकार के प्रोटीन से बनाया जा सकता है।

अमाइलॉइडोसिस होने की कई वजहें हो सकती हैं। ज्यादातर मरीजों को यह बीमारी आनुवंशिक होती है। लोगों के जीन में म्यूटेशन के चलते भी इसके लक्षण आ सकते हैं। कई बार लंबे समय से चल रहे डायलिसिस के कारण भी अमाइलॉइडोसिस हो सकता है।

ये किसी प्राइमरी बीमारी की सेकेंडरी बीमारी भी हो सकती है।

लाइट-चेन (LAL) अमाइलॉइडोसिस विकसित देशों में सबसे आम प्रकार है जो गुर्दे, प्लीहा, हृदय और अन्य अंगों को प्रभावित कर सकता है।

अमाइलॉइडोसिस के लक्षण अक्सर सूक्ष्म होते हैं और यह इस बात पर निर्भर करता है कि शरीर में अमाइलॉइड प्रोटीन कहाँ एकत्रित हो रहा है।

जैसे-जैसे अमाइलॉइडोसिस बढ़ता है, अमाइलॉइड का जमाव हृदय, यकृत, प्लीहा, गुर्दे, पाचन तंत्र, मस्तिष्क या तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है।

अमाइलॉइडोसिस का इलाज प्रभावित अंग, लक्षण और बीमारी के प्रकार पर निर्भर करता है।

इसके लिए कीमोथैरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसे विकल्प की सलाह दी जाती हैं। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने अमाइलॉइडोसिस के लिए कुछ दवाएं भी मंजूर की हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!