Turkey Earthquake: क्यों आते हैं तुर्की में बार-बार भूकंप?
रिक्टर पैमाने पर 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के तीन भूकंपों ने तुर्की और सीरिया को तबाह कर दिया है। भूकंप के पहले झटके 6 फरवरी को सुबह 4 बजे के आसपास महसूस किए गए, जिसका एपिसेंटर दक्षिण-मध्य तुर्की के गजियांटेप (Gaziantep) शहर के पास स्थित था। 7 फ़रवरी की सूचना के अनुसार इस भूकंप से 4300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
- बता दें कि भूकंप के झटकों से तुर्की की धरती बार-बार कांपती रही है। आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (AFAD) के अनुसार, 2020 में ही इस क्षेत्र में लगभग 33,000 भूकंप दर्ज किए गए।
टेक्टोनिक प्लेट
- तुर्की में बारंबार भूकंप की वजह इसकी विवर्तनिक अवस्थिति (tectonic location) है।
- पृथ्वी की सबसे बाहरी परत में लगभग 15 प्रमुख स्लैब हैं, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट कहा जाता है। इन प्लेटों के बीच की सीमाएं फॉल्ट (FAULT) की एक प्रणाली हैं जो चट्टानों के दो ब्लॉकों के बीच फ्रैक्चर होता है। इन फॉल्ट्स के साथ कोई भी अचानक गति भूकंप का कारण बन सकती है।
- एक अनुमान के अनुसार, तुर्की का लगभग 95% भूभाग भूकंप के प्रति संवेदनशील है, जबकि देश का लगभग एक तिहाई उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में है, जिसमें इस्तांबुल और इज़मिर के प्रमुख शहरों और पूर्वी अनातोलिया के क्षेत्र शामिल हैं।
अनातोलियन टेक्टोनिक प्लेट (Anatolian tectonic plate)
- तुर्की एनाटोलियन टेक्टोनिक प्लेट पर स्थित है, जो यूरेशियन और अफ्रीकी प्लेटों के बीच स्थित है।
- उत्तर की ओर, छोटी अरेबियन प्लेट (Arabian plate) आगे मूवमेंट को प्रतिबंधित करती है।
- एक अन्य फॉल्ट लाइन – नॉर्थ एनाटोलियन फॉल्ट (NAF) लाइन, जो यूरेशियन और एनाटोलियन टेक्टोनिक प्लेट्स का मिलन बिंदु है – विशेष रूप से विनाशकारी होने के लिए जाना जाता है।
- NAF इस्तांबुल के दक्षिण से उत्तरपूर्वी तुर्की तक फैला है, और अतीत में विनाशकारी भूकंपों का कारण बना है।
- 1999 में ही इसके कारण 7.4 और 7.0 तीव्रता के दो भूकंप गोलकुक और ड्यूज प्रांतों में आए।
- इसके बाद ईस्ट एनाटोलियन फॉल्ट लाइन (East Anatolian fault line) है, जो एनाटोलियन प्लेट और उत्तर की ओर गति करने वाली अरेबियन प्लेट के बीच टेक्टोनिक सीमा है। यह पूर्वी तुर्की से और भूमध्य सागर तक 650 किलोमीटर में फैली है।
- इसके अलावा, दक्षिणी ग्रीस और पश्चिमी तुर्की के तहत पूर्वी भूमध्य सागर में स्थित एजियन सी प्लेट (Aegean Sea Plate) भी इस क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधि का एक स्रोत है।