WHO ने स्वास्थ्य के लिए खतरनाक 19 फंगस की सूची पहली बार जारी की

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 25 अक्टूबर को एक रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें कवक/फंगल “प्राथमिकता वाले रोगजनकों” (fungal priority pathogens) की पहली सूची प्रकशित की है।

इसमें उन 19 फंगस की एक सूची है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए सर्वाधिक खतरा सिद्ध हो सकती हैं।

WHO कवक प्राथमिकता रोगजनकों की सूची (fungal priority pathogens list: FPPL) गैर-अनुसंधान और विकास (R&D) की जरूरतों और सार्वजनिक स्वास्थ्य महत्व पर विचार करते हुए, फंगल रोगजनकों को व्यवस्थित रूप से प्राथमिकता देने का पहला वैश्विक प्रयास है।

WHO FPPL का उद्देश्य फंगल संक्रमण और एंटिफंगल प्रतिरोध के लिए वैश्विक उपायों को मजबूत करने के लिए अनुसंधान और नीतिगत उपायों पर ध्यान केंद्रित करना है।

फंगल रोगजनक सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा हैं क्योंकि उपचार के खिलाफ ये प्रतिरोध विकसित कर रहे हैं। यही नहीं, वर्तमान में केवल चार एंटिफंगल दवाएं उपलब्ध हैं।

अधिकांश फंगल रोगजनकों के खिलाफ तेजी से और संवेदनशील उपचार की कमी है और जो उपचार मौजूद हैं वे या तो सभी जगह उपलब्ध नहीं हैं या फिर काफी मंहगी हैं।

इन फंगल संक्रमणों के आक्रामक रूप अक्सर गंभीर रूप से बीमार रोगियों और प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करते हैं।

आक्रामक फंगल संक्रमण के सबसे बड़े खतरा वाले लोगों में कैंसर, HIV/ एड्स, अंग प्रत्यारोपण, पुरानी सांस की बीमारी और पोस्ट-प्राथमिक तपेदिक संक्रमण शामिल हैं।

WHO ने FPPL में खतरे की गंभीरता के आधार पर रोगजनकों को रैंक किया है, फिर तीन प्राथमिकता समूहों (गंभीर यानी क्रिटिकल, उच्च और मध्यम) में वर्गीकृत किया है। इनकी सूची ऊपर दिए गए चित्र में देखें।

error: Content is protected !!