Silicon Valley Bank: आखिर क्यों डूबा अमेरिका का सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) ?

सिलिकॉन वैली बैंक (SVB), जो ज्यादातर टेक कर्मचारियों और वेंचर कैपिटल-समर्थित कंपनियों को सेवा प्रदान करता था, 10 मार्च को दिवालिया हो गया।  SVB अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक था। वर्ष 2008 की आर्थिक मंदी (सबप्राइम संकट) के दौरान वाशिंगटन म्यूचुअल और लेहमन ब्रदर्स के डूबने के बाद स्टार्टअप-केंद्रित सबसे बड़ा अमेरिकी लेंडर SVB के डूबने को सबसे बड़ा बैंकिंग संकट माना जा रहा है।

क्यों डूबा सिलिकॉन वैली बैंक (SVB)?

फेडरल रिजर्व मुद्रास्फीति से लड़ने के लिए पिछले साल से ही ब्याज दरों में वृद्धि कर रहा है। उच्च ब्याज दरों के कारण निवेशकों के पास उपलब्ध धन महंगा हो जाता है और वे जोखिम उठाने के लिए तैयार नहीं होते हैं। इसका असर  टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स – जो सिलिकॉन वैली बैंक के प्राथमिक क्लाइंट रहे हैं – पर पड़ा जो ऐसे निवेशकों पर फण्ड के लिए निर्भर रहे हैं ।  

SVB के पास 2021 में 189 अरब डॉलर का डिपॉजिट था। बैंक ने इस फण्ड से पिछले 2 वर्षों के दौरान अरबों डॉलर के बॉन्ड खरीदे थे लेकिन इस निवेश पर उसे पर्याप्त रिटर्न नहीं मिला।

चूंकि उच्च ब्याज दरों के कारण कई स्टार्टअप्स के लिए इनिशियल पब्लिक इशू का बाजार बंद हो गया और प्राइवेट फण्ड जुटाना और अधिक महंगा बना दिया, इसलिए सिलिकॉन वैली बैंक के कुछ ग्राहकों ने अपनी नकदी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा निकालना शुरू कर दिया। इससे बैंक रन की नौबत आ गयी अर्थात अधिक ग्राहक पैसा निकालने के लिए बैंकों की ओर भागे।  

रिडेम्पशन को फंड करने के लिए, सिलिकॉन वैली बैंक ने 8 मार्च को 21 बिलियन डॉलर का बॉन्ड पोर्टफोलियो बेचा, जिसमें ज्यादातर यू.एस. ट्रेजरी शामिल थे। पोर्टफोलियो इसे औसतन 1.79% यील्ड दे रहा था, जो वर्तमान 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड लगभग 3.9% से काफी कम है। इसने SVB को $1.8 बिलियन के नुकसान को सहने के लिए मजबूर किया।  इससे किसी अन्य स्रोत से पूंजी जुटाने की जरूरत आ पड़ी।

SVB ने 9 मार्च को घोषणा की कि वह अपनी फंडिंग गैप को भरने के लिए कॉमन  इक्विटी में 2.25 बिलियन डॉलर और preferred convertible stock  बेचेगा। इससे उसके  शेयर उस दिन 60% की गिरावट के साथ बंद हुआ, ऐसा इसलिए क्योंकि निवेशकों को डर था कि डिपॉज़िट विथड्रॉल इसे और अधिक पूंजी जुटाने के लिए मजबूर कर सकती है।

संकट को देखते हुए अमेरिकी विनियामकों ने 10 मार्च को SVB को बंद करने की घोषणा कर दी। कैलिफोर्निया में बैंकिंग विनियामकों ने बैंकों को बंद करने के बाद फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) को बैंक के असेट रिसीवर के तौर पर नियुक्त किया है।  

error: Content is protected !!