अमेरिका ने वीडियो जारी कर दावा किया कि रूसी जेट ने उसके MQ-9 रीपर ड्रोन को मार गिराया है
अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसका MQ-9 रीपर ड्रोन 16 मार्च 2023 को काला सागर (Black Sea) में तब दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जब एक रूसी Su-27 लड़ाकू जेट ने उसके प्रोपेलर को क्षतिग्रस्त कर दिया।
महत्वपूर्ण तथ्य
अमेरिकी ड्रोन यूक्रेन में और उसके आसपास टोही मिशन को अंजाम देने के लिए जाने जाते हैं, और अमेरिका ने दावा किया है कि गिराया गया ड्रोन काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में काम कर रहा था जो किसी एक देश के कानूनी अधिकार क्षेत्र में नहीं है।
दूर से संचालित होने वाला MQ-9 “रीपर” 27 घंटे से अधिक समय तक 50,000 फीट तक पहुंच सकता है और कैमरे, सेंसर और रडार के साथ खुफिया जानकारी एकत्र कर सकता है।
यह सटीक हमले भी कर सकती है। इसका विंगफैन 66 फीट और लंबाई 36 फीट है।
यह 3,900 पाउंड ईंधन ले जा सकता है और 240 नॉट की गति से यात्रा कर सकता है।
बता दें कि ड्रोन समान क्षमताओं वाले मानवयुक्त विमानों की तुलना में सस्ते होते हैं और ऑपरेटर्स के लिए सुरक्षित होते हैं क्योंकि उन्हें चलाने के लिए पायलट की आवश्यकता नहीं होती है।