अमेरिका ने मधुमक्खियों के लिए दुनिया के पहले टीके को मंजूरी दी
अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) ने मधुमक्खियों (honeybees) के लिए दुनिया के पहले टीके (world’s first vaccine for honeybees) के उपयोग की मंजूरी दी है।
प्रमुख तथ्य
- USDA ने अमेरिकी बायोटेक कंपनी डालन एनिमल हेल्थ द्वारा बनाई गई वैक्सीन के लिए एक सशर्त लाइसेंस प्रदान किया है, जो मधुमक्खियों को अमेरिकी फाउलब्रूड (American foulbrood disease) रोग से बचाने में मदद करती है।
- वैक्सीन का उद्देश्य फाउलब्रूड पर अंकुश लगाना है, जो पैनीबैसिलस लार्वा बैक्टीरियम (Paenibacillus larvae) के कारण होने वाली एक गंभीर बीमारी है जो छत्ते को कमजोर और मार सकती है।
- USDA के मुताबिक, अमेरिका ने 2006 से मधुमक्खी कॉलोनियों में वार्षिक कमी देखी है। यूएसडीए का कहना है कि कई कारणों से मधुमक्खी कॉलनियाँ प्रभावित होती हैं जिनमे रोग के अलावा कॉलनी कलेप्स डिजास्टर (Colony Collapse Disorder) भी जिम्मेदार है, जो तब होती है जब वर्कर मधुमक्खी छत्ते को छोड़ देते हैं और रानी मधुमक्खी को पीछे छोड़ देते हैं।
- वर्कर मधुमक्खियों द्वारा रानी को खिलाई जाने वाली शाही जेली में कुछ बैक्टीरिया को शामिल करके टीका पहुंचाई जाती है।
- वृद्धि शील मधुमक्खी के लार्वा में फाउलब्रूड के प्रति प्रतिरोधक क्षमता होती है। अमेरिकन फाउलब्रूड बीमारी की उत्पत्ति अमेरिका में हुई थी, और तब से यह दुनिया भर में फैल गयी है।
मधुमक्खी कॉलोनी के बारे में तथ्य
- एक मधुमक्खी कॉलोनी (honey bee colony) में आमतौर पर तीन प्रकार की वयस्क मधुमक्खियाँ होती हैं: वर्कर, ड्रोन और एक रानी (क्वीन)। वर्कर बांझ मादा है और जबकि ड्रोन नर मधुमक्खी है।
- कई हज़ार वर्कर मधुमक्खियाँ छत्ते के निर्माण, भोजन संग्रह और ब्रूड पालन में सहयोग करती हैं। प्रत्येक सदस्य को अपनी वयस्क आयु से संबंधित एक निश्चित कार्य करना होता है।
- प्रत्येक कॉलोनी में केवल एक रानी (queen) होती है, लेकिन जीवित रहने और रिप्रोडक्शन के लिए पूरी कॉलोनी के संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता होती है।
- चूंकि रानी मधुमक्खी कॉलनी में यौन रूप से विकसित एकमात्र मादा होती है, इसलिए उसका प्राथमिक कार्य प्रजनन है। वह निषेचित और अनिषेचित (fertilized and unfertilized), दोनों तरह के अंडे देती है।
- रानी और वर्कर निषेचित अंडे (fertilized) से विकसित होती हैं जबकि ड्रोन अनिषेचित अंडे से विकसित होता है।
- रानी मधुमक्खी का दूसरा प्रमुख कार्य फेरोमोन का उत्पादन करना है जो एक सामाजिक “ग्लू” के रूप में काम करता है और एक मधुमक्खी कॉलोनी को व्यक्तिगत पहचान देने में मदद करता है।
- ड्रोन (नर मधुमक्खियां) कॉलोनी की सबसे बड़ी मधुमक्खियां हैं। वे आम तौर पर केवल वसंत और गर्मियों के दौरान मौजूद होते हैं। ड्रोन का सिर रानी या वर्कर की तुलना में काफी बड़ा है। उनका मुख्य कार्य रानी से मेटिंग कर निषेचित करना है।बाहर आने के लगभग एक सप्ताह बाद ड्रोन यौन रूप से परिपक्व हो जाते हैं और मेटिंग के तुरंत बाद मर जाते हैं।
- वर्कर सबसे छोटे होती हैं और कॉलोनी में इनकी संख्या सर्वाधिक होती हैं।