भारत और सिंगापुर के बीच UPI-PayNow लिंकेज का शुभारंभ

भारत और सिंगापुर के प्रधानमंत्रियों ने 21 फरवरी को भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर के पेनॉउ (PayNow) के बीच रीयल टाइम पेमेंट लिंकेज के वर्चुअल माध्यम से आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया।

सिंगापुर पहला देश है जिसके साथ सीमा पार व्यक्ति से व्यक्ति (Person to Person : P2P) भुगतान सुविधा शुरू की गई है। यह सिंगापुर में भारतीय समुदाय, विशेष रूप से प्रवासी श्रमिकों / विद्यार्थियों की मदद करेगा और सिंगापुर से भारत में और भारत से सिंगापुर में तत्काल तथा कम लागत वाले मनी ट्रांसफर के माध्यम से डिजिटलीकरण और फिनटेक के लाभों को आम आदमी तक पहुंचाएगा। QR कोड के माध्यम से UPI भुगतान की स्वीकृति सिंगापुर में चुनिंदा मर्चेंट आउटलेट्स में पहले से ही उपलब्ध है।

लाभ

  • सिंगापुर शीर्ष चार इनवार्ड रेमिटेंस बाजारों में से एक है, जो भारत के लिए कुल रेमिटेंस का लगभग 5.7 प्रतिशत या 100 बिलियन डॉलर के कुल इनवार्ड रेमिटेंस बाजार का लगभग 5.08 बिलियन डॉलर है।
  • भारत की UPI और सिंगापुर की PayNow के बीच डिजिटल लिंकेज का मतलब है कि आर्थिक विकास, सांस्कृतिक विकास और सामाजिक सामंजस्य की अनुमति देने वाले दोनों देशों के नागरिकों के लिए एक सहज रियल टाइम फंड ट्रांसफर उपलब्ध होगा।
  • विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार समुद्रपारीय भारतीयों (2022) के दस्तावेज़ जनसंख्या के अनुसार, लगभग 6.5 लाख भारतीय वर्तमान में सिंगापुर में रहते हैं जिनमें अनिवासी भारतीय और भारतीय मूल के व्यक्ति शामिल हैं।
  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच सीमा पार भुगतान के लिए अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के विकास में लिंकेज एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। यह तेजी से, सस्ती और अधिक पारदर्शी सीमा पार से भुगतान करने के लिए G20 के वित्तीय समावेशन प्राथमिकताओं के साथ निकटता से संरेखित करेगा।

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI)

  • UPI भारत की मोबाइल-आधारित, ‘तेज़ भुगतान’ प्रणाली है जो ग्राहकों को ग्राहक द्वारा बनाए गए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) का उपयोग करके चौबीसों घंटे भुगतान करने की अनुमति देती है।
  • यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक ऐसी प्रणाली है जो कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन (किसी भी भाग लेने वाले बैंक के) में कई बैंकिंग सुविधाओं, सीमलेस फंड रूटिंग और मर्चेंट पेमेंट्स को एक हुड में मर्ज करती है।
  • यह “पीयर टू पीयर” संग्रह अनुरोध को भी पूरा करता है जिसे आवश्यकता और सुविधा के अनुसार निर्धारित और भुगतान किया जा सकता है।
  • बता दें कि UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड के लिंकेज के साथ, ग्राहकों के पास अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने का एक अतिरिक्त विकल्प दिया गया है।
  • 10 देशों के अप्रवासी भारतीयों को उनके अंतराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से UPI लेनदेन की अनुमति दी गयी है।
  • यूपीआई लाइट (UPI LITE) यूजर्स को तेज और सरल कम वैल्यू के लेनदेन के लिए एक सुविधाजनक समाधान प्रदान करेगा।
error: Content is protected !!