कई उपकरणों के लिए स्वैच्छिक स्टार लेबलिंग कार्यक्रम शुरू किया गया
केंद्रीय विद्युत तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने 1 मार्च को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) के 21वें स्थापना दिवस समारोह में मल्टी-डोर रेफ्रिजरेटर, टेबल और वॉल-माउंटेड पंखे, पैडस्टल पंखे और इंडक्शन हॉब्स के लिए स्वैच्छिक स्टार लेबलिंग कार्यक्रम (Voluntary Star Labelling Programme) का शुभारंभ किया।
- इस कार्यक्रम से वर्ष 2030 तक लगभग 11.2 बिलियन यूनिट बिजली की बचत होने की उम्मीद है और 2030 तक CO2 उत्सर्जन को 9 मिलियन टन के करीब कम करने में सक्षम होगा और भारत को निम्न कार्बन सतत विकास की ओर बढ़ने और वर्ष 2070 तक नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता करेगा।
- प्रदर्शन उपलब्धि और व्यापार (PAT) के प्रभाव को बढ़ाने के लिए DEEP (ऊर्जा कुशल परियोजना का प्रदर्शन/Demonstration of Energy Efficient Project)) नाम का एक कार्यक्रम लागू किया जा रहा है।
- बता दें कि ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 के तहत BEE द्वारा तैयार किए गए स्टार-लेबलिंग कार्यक्रम (Star-labelling program) में अब 34 उपकरण शामिल हैं, जिनमें चार नए जोड़े गए ऊर्जा-कुशल उपकरण शामिल हैं।
- इन नए जोड़े गए उपकरणों का स्वैच्छिक कार्यक्रम 1 मार्च, 2023 से प्रभावी होगा।
- स्टार-लेबलिंग कार्यक्रम के तहत, कुछ उपकरण को अनिवार्य श्रेणी में शामिल किया गया है।
- BEE (ऊर्जा दक्षता ब्यूरो) भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत एक वैधानिक निकाय है।