VAIBHAV Fellowships: प्रवासी भारतीयों के लिए वैभव फैलोशिप की शुरुआत
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने 28 फ़रवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर भारतीय प्रवासियों के लिए वैभव फैलोशिप (VAIBHAV Fellowships) योजना की शुरुआत की।
वैभव फैलोशिप का उद्देश्य
- वैभव फैलोशिप का उद्देश्य विदेशी संस्थानों से भारत में शिक्षकों/शोधकर्ताओं की मोबिलिटी के माध्यम से भारतीय संस्थानों व विश्व के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान सहभागिताओं के द्वारा भारत के उच्च शैक्षणिक संस्थानों के अनुसंधान इकोसिस्टम में सुधार करना है।
- वैश्विक स्तर की परियोजनाओं को पूरा करने और उत्पादों की आपूर्ति के लिए भारत की प्रतिभाओं के साथ प्रतिभाशाली प्रवासी सहयोग करेंगे।
- आवेदक को अनिवासी भारतीय (NRI), भारतीय मूल के व्यक्ति (PIO) या भारत के विदेशी नागरिक (OCI) होना चाहिए और उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीएचडी/एमडी/एमएस की डिग्री हो।
- इसके अलावा आवेदक को अनुसंधान और विकास के प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड के साथ एक विदेशी शैक्षणिक/अनुसंधान/औद्योगिक संगठन में एक शोधकर्ता होने के साथ भारत में एक शोध संस्थान/शैक्षणिक संस्थान में एक साल में कम से कम 1 महीने से लेकर अधिकतम 2 महीने तक काम करने की योजना होनी चाहिए।