Fab 4 or Chip 4: अमेरिका, ताइवान, जापान और दक्षिण कोरिया का सेमीकंडक्टर गठबंधन

वैश्विक चिप सप्लाई चैन रेसिलिएंस पर चर्चा करने के लिए अमेरिका, ताइवान, जापान और दक्षिण कोरिया के सेमीकंडक्टर अलायन्स “फैब 4” या “चिप 4” ने 16 फरवरी को वरिष्ठ अधिकारियों की अपनी पहली वीडियो बैठक आयोजित की।

यूएस-ईस्ट एशिया सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन रेजिलिएशन वर्किंग ग्रुप को बोलचाल की भाषा में इस गठबंधन को “फैब 4” या “चिप 4” (“Fab 4” or “Chip 4”) कहा जाता है।

COVID-19 महामारी के कारण वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक्स चिप की कमी के बाद सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर चर्चा करने के लिए अमेरिका ने सितंबर 2022 में कार्य समूह की पहली बैठक बुलाई थी, जिसे बोलचाल की भाषा में “फैब 4” या “चिप 4” कहा गया।

इस नाम में “फैब” फैब्रिकेशन प्लांट्स के लिए शॉर्टहैंड इंडस्ट्री एक्सप्रेशन को संदर्भित करता है, जहां फ्रिज और स्मार्टफोन से लेकर फाइटर जेट्स तक हर चीज में इस्तेमाल होने वाले चिप्स बनाए जाते हैं।

इस समूह के सदस्य देशों में दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट चिप निर्माता कम्पनी स्थित हैं। ये हैं; ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, दक्षिण कोरियाई मेमोरी चिप दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड और एसके हाइनिक्स।

error: Content is protected !!