इसरो ने ‘स्पेसटेक इनोवेशन नेटवर्क (SpIN)’ के लिए सोशल अल्फा के साथ समझौता किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने स्पेसटेक इनोवेशन नेटवर्क (SpIN: SpaceTech Innovation Network) लॉन्च करने के लिए सोशल अल्फा के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। सोशल अल्फा विज्ञान और प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के लिए एक मल्टीस्टेज इनोवेशन क्यूरेशन और वेंचर डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म है।
स्पेसटेक इनोवेशन नेटवर्क (SpIN) के बारे में
SpIN भारत का पहला समर्पित प्लेटफॉर्म है जो तेजी से बढ़ते स्पेस एंटरप्रेन्योरियल इकोसिस्टम के लिए इनोवेशन, क्यूरेशन और वेंचर डेवलपमेंट के लिए है।
अंतरिक्ष उद्योग में स्टार्टअप्स और एसएमई के लिए टाई अप एक तरह का सार्वजनिक-निजी सहयोग है।
SpIN मुख्य रूप से तीन अलग-अलग नवाचार श्रेणियों में अंतरिक्ष तकनीक उद्यमियों को सुविधा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेगा: भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी (Geospatial Technologies) और डाउनस्ट्रीम अनुप्रयोग; अंतरिक्ष और गतिशीलता के लिए प्रौद्योगिकियों को सक्षम करना; और एयरोस्पेस सामग्री, सेंसर और एवियोनिक्स।
बड़े समाज के लिए आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय लाभों को अधिकतम करने के लिए नवीन तकनीकों से अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के उपयोग में एक आदर्श बदलाव लाने की उम्मीद है।
GS TIMES UPSC प्रीलिम्स डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट सीरीज अभ्यास प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें
GS TIMES राज्य सेवा डेली करेंट अफेयर्स अभ्यास प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें