भारत का पहला राष्ट्रीय ग्रीन पोर्ट एंड शिपिंग उत्कृष्टता केन्‍द्र (NCoEGPS) का उद्घाटन

केन्‍द्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने हरियाणा के गुरुग्राम में 22 मार्च को भारत का पहला राष्ट्रीय ग्रीन पोर्ट एंड शिपिंग उत्कृष्टता केन्‍द्र (NCoEGPS: National Centre of Excellence in Green Port & Shipping) का उद्घाटन किया।

भारत का पहला NCoEGPS भारत सरकार के पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय और ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) के बीच सहयोग से स्थापित हुआ है।

NCoEGPS उद्योग के लिए केन्‍द्रीय संस्‍था के रूप में कार्य कर रहा है, 2030 तक भारत को ‘ग्रीन शिप बनाने के लिए वैश्विक हब’ बनाने की योजना है।

इन पहलों के साथ, केन्‍द्र का उद्देश्य समुद्र आधारित संसाधनों के प्रदूषण, संरक्षण और सतत उपयोग से समुद्री और तटीय इकोसिस्‍टम को सतत रूप से प्रबंधित और संरक्षित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य (SDG14) की उपलब्धि की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।

यह केन्‍द्र भारत में ग्रीन शिपिंग के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क और वैकल्पिक प्रौद्योगिकी अपनाने के रोडमैप को विकसित करेगा।

गुरुग्राम में टेरी परिसर के भीतर स्थित केन्‍द्र- पेरिस समझौते के तहत दायित्वों को पूरा करने की दिशा में काम करेगा।

यह केंद्र लंबी दूरी की शिपिंग के लिए ईंधन सेल प्रौद्योगिकी की पहचान करने के साथ-साथ 700 बार दबाव तक हाइड्रोजन के परिवहन के लिए एक नियामक ढांचा विकसित करने की दिशा में भी काम करेगा।

यह कम ऊर्जा खपत वाले बंदरगाहों, और सौर ऊर्जा दोहन के लिए एक अपतटीय मंच, उत्पादन, भंडारण और हरित हाइड्रोजन के उपयोग पर एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगा।

error: Content is protected !!