MSME चैंपियंस स्कीम के तहत MSME प्रतिस्पर्धी LEAN स्कीम लॉन्च की गयी
केंद्रीय MSME मंत्रालय ने 10 मार्च को MSME चैंपियंस स्कीम के तहत MSME प्रतिस्पर्धी (LEAN) स्कीम लांच की। LEAN का लक्ष्य देश के MSME के लिए वैश्विक प्रतिस्पर्धा की रूपरेखा प्रदान करना है।
LEAN स्कीम: प्रमुख विशेषताएं
LEAN न केवल गुणवत्ता, उत्पादकता और प्रदर्शन में सुधार लाने का प्रयास करेगा, बल्कि इसमें विनिर्माताओं की मानसिकता में बदलाव लाने तथा उन्हें विश्व स्तरीय विनिर्माताओं में रूपांतरित कर देने की क्षमता भी है।
यह स्कीम LEAN विनिर्माण प्रक्रियाओं के बारे में MSME के बीच जागरुकता का सृजन करने के लिए तथा उन्हें MSME चैंपियंस बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए LEAN स्तरों को अर्जित करने के लिए प्रेरित करने और प्रोत्साहित करने के लिए एक विस्तारित अभियान है।
इस स्कीम के तहत, MSME मूलभूत, मध्यवर्ती तथा एडवांस्ड जैसे LEAN स्तरों को अर्जित करने के लिए 5S, Kaizen, KANBAN, Visual workplace, Poka Yoka जैसे LEAN विनिर्माण टूल्स को कार्यान्वित करेंगे।
MSM की सहायता करने के लिए, सरकार आरंभिक सहायता प्रदान करने के लिए कार्यान्वयन लागत और परामर्श शुल्क के 90 प्रतिशत का योगदान देगी।
MSM के लिए 5 प्रतिशत का एक अतिरिक्त योगदान होगा जो महिला/एससी/एसटी के स्वामित्व वाले तथा पूर्वोत्तर राज्यों में स्थित स्फूर्ति क्लस्टरों के हिस्से हैं।