विरासत (VIRAASAT) – भारत की हाथ से बुनी 75 साड़ियों का उत्सव

“विरासत” (VIRAASAT) – भारत की हाथ से बुनी 75 साड़ियों का उत्सव -साड़ी महोत्सव का दूसरा चरण 3 से 17 जनवरी, 2023 तक हथकरघा हाट, जनपथ, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस उत्सव का आयोजन कपड़ा मंत्रालय कर रहा है।

 प्रदर्शनी में भारत के कुछ आकर्षक स्थानों की हाथ से बुनी साड़ियां प्रदर्शन और बिक्री के लिए उपलब्‍ध हैं। इनकी संक्षिप्त सूची निम्‍नलिखित है:-

राज्‍यसाड़ी की प्रमुख किस्‍में
आंध्र प्रदेशउप्पदा जामदानी साड़ी, वेंकटगिरी जामदानी कॉटन साड़ी, कुप्पदम साड़ी, चिराला सिल्क कॉटन साड़ी, माधवरम साड़ी और पोलावरम साड़ी
केरलबलरामपुरम साड़ी और कसावू साड़ी
तेलंगानापोचमपल्ली साड़ी, सिद्दीपेट गोलबम्मा साड़ी और नारायणपेट साड़ी
तमिलनाडुकांचीपुरम सिल्क साड़ी, अरनी सिल्क साड़ी, थिरुबुवनम सिल्क साड़ी, विलांदई कॉटन साड़ी, मदुरै साड़ी, परमाकुडी कॉटन साड़ी, अरुप्पुकोट्टई कॉटन साड़ी, डिंडीगुल कॉटन साड़ी, कोयम्बटूर कॉटन साड़ी, सलेम सिल्क साड़ी और कोयंबटूर (सॉफ्ट) सिल्क साड़ी और कोवई कोरा कॉटन साड़ी
महाराष्ट्रपैठनी साड़ी, करवत काठी साड़ी और नागपुर कॉटन साड़ी
छत्तीसगढचंपा की टसर सिल्क साड़ी
मध्य प्रदेशमहेश्वरी साड़ी और चंदेरी साड़ी
गुजरातपटोला साड़ी, तंगलिया साड़ी, अश्वली साड़ी और कुच्ची साड़ी/भूजोड़ी साड़ी
राजस्थानकोटा डोरिया साड़ी
उत्तर प्रदेशललितपुरी साड़ी, बनारस ब्रोकेड, जंगला, तनचोई, कटवर्क और जामदानी
जम्मू और कश्मीरपश्मीना साड़ी
बिहारभागलपुरी सिल्क साड़ी और बावन बूटी साड़ी
ओडिशाकोटपाड साड़ी और गोपालपुर टसर साड़ी
पश्चिम बंगालजामदानी, शांतिपुरी और तंगैल
झारखंडटसर और गिछा सिल्क साड़ी
कर्नाटकइल्कल साड़ी
असममुगा सिल्क साड़ी, मेखला चादर (साड़ी)
पंजाबफुलकारी
error: Content is protected !!