RBI और UAE केंद्रीय बैंक ने केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) लेनदेन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फिनटेक के विभिन्न उभरते क्षेत्रों, विशेष रूप से केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) सीमा पार लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सेंट्रल बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

MoU के तहत, दोनों केंद्रीय बैंक फिनटेक के विभिन्न उभरते क्षेत्रों, विशेष रूप से केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्राओं (CBDC) पर सहयोग करेंगे और दोनों देशों की CBDC के बीच अंतर का पता लगाएंगे।

रेमिटेंस और व्यापार के सीमा पार CBDC लेनदेन की सुविधा के लिए दोनों केंद्रीय बैंक संयुक्त रूप से द्विपक्षीय CBDC ब्रिज के प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट (proof-of-concept) और पायलट का संचालन करेंगे।

CBDC के सीमा पार उपयोग के मामले के टेस्ट के द्विपक्षीय जुड़ाव से लागत कम होने, सीमा पार लेनदेन की दक्षता में वृद्धि और भारत और यूएई के बीच आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने की उम्मीद है।

यह फिनटेक और वित्तीय उत्पादों और सेवाओं से संबंधित मामलों पर तकनीकी सहयोग और ज्ञान साझा करने का भी प्रावधान करता है।

केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC)

बता दें कि RBI ने कई बैंकों के सहयोग से वर्ष 2022 में थोक और खुदरा, दोनों क्षेत्रों में CBDC का पायलट रन लॉन्च किया था। केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) या ई-रुपया एक कानूनी मुद्रा के रूप में रेगुलेटरी द्वारा समर्थित एक डिजिटल मुद्रा है।

वैश्विक स्तर पर, 60 से अधिक केंद्रीय बैंकों ने कथित तौर पर CBDC में रुचि व्यक्त की है।

error: Content is protected !!