RBI ने भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट्स (BBPOUs) के लिए नेट वर्थ आवश्यकता कम कर दिया है
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गैर-बैंकिंग भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट्स (BBPOUs) के लिए न्यूनतम नेट वर्थ (minimum net worth) आवश्यकता को 100 करोड़ रुपये से घटाकर 25 करोड़ रुपये कर दिया है। इस कदम का उद्देश्य भारत बिल पेमेंट सिस्टम (Bharat Bill Payment System: BBPS) के माध्यम से अधिक बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करना और बीबीपीएस में गैर-बैंक भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट्स (BBPOUs) की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के बारे में
- BBPS भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा संचालित एक अवधारणा प्रणाली है। इसका संचालन नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा किया जाता है।
- यह उपभोक्ताओं को डिजिटल (बैंक चैनलों) के साथ-साथ एजेंटों और बैंक शाखाओं के नेटवर्क के माध्यम से इंटरऑपरेबल और सुलभ बिल भुगतान सेवा प्रदान करता है।
- यह पूरे भारत में सभी ग्राहकों को लेनदेन की निश्चितता, विश्वसनीयता और सुरक्षा के साथ “कभी भी कहीं भी” (Anytime Anywhere) बिल भुगतान सेवा प्रदान करता है।
- Bharat BillPay के पास भुगतान के कई तरीके हैं और SMS या रिसीप्ट के माध्यम से भुगतान की तत्काल पुष्टि प्रदान करता है।
- Bharat BillPay लेनदेन केवल भारत BillPay लोगो को देखकर इंटरनेट, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल, मोबाइल-बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, कियोस्क, एटीएम, बैंक शाखा, एजेंटों और बिज़नेस कॉरेस्पोंडेंस जैसे कई भुगतान चैनलों के माध्यम से शुरू किया जा सकता है।
भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट्स (BBPOUs)
- BBPOUs वह इकाई है जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अधिकृत है। यह बैंक या गैर-बैंक हो सकता है।
- BBPOUs या तो ग्राहकों (सीओयू: ग्राहक ओयू) या बिलर्स (बिलर ओयू) के साथ एकीकृत करना चुन सकता है या दोनों के रूप में भाग लेना चाह सकता है – जिसका अर्थ है कि ऐसे BBPOUs को ग्राहकों के साथ-साथ बिलर्स के साथ एकीकृत किया जाएगा।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)