Qualified Stock Brokers: स्टॉक एक्सचेंजों ने 15 स्टॉक ब्रोकर्स की सूची जारी की

File image

स्टॉक एक्सचेंजों ने 3 मार्च को 15 स्टॉक ब्रोकरों की एक सूची जारी की, जिन्हें क्वालिफाइड स्टॉक ब्रोकर्स (Qualified Stock Brokers: QSB) का दर्जा दिया गया है।  इन्हें अधिक दायित्वों, विनियमों और जिम्मेदारियों का अनुपालन करना होगा।

  • इस सूची में जेरोधा, एंजेल वन, 5पैसा कैपिटल, एचडीएफसी सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जैनम ब्रोकिंग, कोटक सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, नेक्स्टबिलियन टेक्नोलॉजी, नुवामा वेल्थ एंड इंवेस्टमेंट, शेयरखान, आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स, आरकेएसवी सिक्योरिटीज और ग्लोब कैपिटल मार्केट शामिल हैं।
  • इस सूची की घोषणा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के फरवरी 2023 में जारी निर्देश के बाद की गई है।

क्वालिफाइड स्टॉक ब्रोकर्स : मापदंड

  • SEBI, QSB को ऐसी संस्थाओं के रूप में परिभाषित करता है, जो अपने विशाल आकार और ऑपरेशन्स के कारण निवेशकों और प्रतिभूति बाजार के साथ-साथ गवर्नेंस और सर्विस स्टैण्डर्ड को प्रभावित कर सकते हैं।
  • ये स्टॉक ब्रोकर बड़ी संख्या में निवेशकों की जरूरतों को पूरा करते हैं। ऐसे स्टॉक ब्रोकरों की विफलता से निवेशकों को प्रदान की जाने वाली बड़ी संख्या में सेवाओं में व्यवधान पैदा हो सकती है, जिससे प्रतिभूति बाजार में व्यापक प्रभाव पड़ सकता है।
  • एक स्टॉक ब्रोकर को अग्रलिखित चार मापदंडों के आधार पर QSB का दर्जा दिया जाएगा – 1. एक्टिव कस्टमर की संख्या, 2. कस्टमर्स की कुल उपलब्ध एसेट्स, 3. ट्रेडिंग वॉल्यूम और 4. दिन के अंत में मार्जिन ओब्लिगेशंस
  • इन चार मापदंडों पर पांच से अधिक या इसके बराबर कुल स्कोर वाले सभी स्टॉक ब्रोकरों को QSB  के रूप में पहचाना नामित किया जायेगा।
  • स्कोर की गणना वार्षिक आधार (वित्तीय वर्ष) पर की जानी है और SEBI के परामर्श से QSB की संशोधित सूची स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा संयुक्त रूप से जारी की जाएगी।
  • QSB के रूप में नामित एक स्टॉक ब्रोकर को उचित गवर्नेंस संरचना, उचित जोखिम प्रबंधन नीति और प्रक्रियाओं, स्केलेबल इंफ्रास्ट्रक्चर और उचित तकनीकी क्षमता,ऑनलाइन शिकायत निवारण तंत्र जैसी बढ़ी हुई  जिम्मेदारियों और दायित्वों  का निर्वहन करने की आवश्यकता होगी।  
error: Content is protected !!