सरकार ने प्रिंट और डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (PADMA) को स्व-विनियामक निकाय संस्था की मंजूरी दी
सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने देश भर में समाचार और करेंट अफेयर्स के प्रकाशकों के लिए एक स्व-विनियामक निकाय (self-regulatory body) के रूप में प्रिंट और डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (PADMA: Print and Digital Media Association) को मंजूरी दे दी है।
यह संगठन -जिसमें 47 डिजिटल समाचार प्रकाशक शामिल हैं – अपने प्लेटफार्मों पर डिजिटल मीडिया समाचार कंटेंट से संबंधित शिकायतों को देखेगा। इसे सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के तहत मंजूरी दी गयी है।
संगठन का नेतृत्व उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश मूल चंद गर्ग करेंगे और इसमें प्रसार भारती के अंशकालिक सदस्य अशोक कुमार टंडन और पत्रकार मनोज कुमार मिश्रा सदस्य होंगे।
इसके साथ ही, मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 12 के तहत मई 2021 से अब तक नौ स्व-विनियामक निकायों को मंजूरी दे दी है। इनमें डिजीपब न्यूज इंडिया फाउंडेशन, ऑनलाइन मीडिया परिसंघ (इंडिया), और NBF- प्रोफेशनल न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी शामिल हैं।
GS TIMES UPSC प्रीलिम्स डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट सीरीज अभ्यास प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें
GS TIMES राज्य सेवा डेली करेंट अफेयर्स अभ्यास प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें