प्रधानमंत्री ने तुमकुरु में दक्षिण भारत की पहली औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी

प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने तुमकुरु (Tumakuru) में क्रियान्वयन होने वाली दक्षिण भारत की पहली औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना (South India’s 1st Industrial Corridor Project) की आधारशिला रखी, जो चेन्नई बेंगलुरु औद्योगिक कॉरिडोर (Chennai Bengaluru Industrial Corridor: CBIC) के तहत 8500 एकड़ भूमि में विस्तृत होगी।

  • तुमकुरु औद्योगिक टाउनशिप की योजना पीएम-गतिशक्ति के सिद्धांतों के अनुरूप समग्र और एकीकृत दृष्टिकोण के साथ बनाई गई है ताकि आर्थिक क्षेत्र में अंतिम मील मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी के मुद्दे का समाधान किया जा सके।
  • भारत सरकार के नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट एंड इम्प्लीमेंटेशन ट्रस्ट (NICDIT) के माध्यम से, और कर्नाटक सरकार के कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट बोर्ड (KIADB) के माध्यम से, वसंतनरसापुरा में औद्योगिक टाउनशिप का विकास कर रही है, जो 8500 एकड़ में फैली हुई है।
  • CBIC परियोजना में तीन नोड्स पर औद्योगिक टाउनशिप का विकास शामिल है: कृष्णापटनम (आंध्र प्रदेश), तुमकुरु (कर्नाटक) और पोन्नेरी (तमिलनाडु)। तुमकुरु नोड को विकास के लिए प्राथमिकता दी गई है, जिसमें 1736.20 एकड़ क्षेत्र को प्राथमिकता वाले विकास क्षेत्र के रूप में पहचाना गया है।
  • परियोजना के चरण-ए से लगभग 88,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने और 5-6 वर्षों की अवधि में 7,000 करोड़ लगभग रुपये के निवेश को आकर्षित करने की उम्मीद है।
  • भारत के सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण की हिस्सेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से, राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम लागू किया जा रहा है, जिसके तहत 11 औद्योगिक गलियारों के तहत 32 ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट शहरों को विश्व स्तरीय प्लग-एन-प्ले अवसंरचना के साथ विकसित किया जा रहा है।
error: Content is protected !!