POSOCO का नाम बदलकर ‘ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड’ कर दिया गया

भारत के राष्ट्रीय ग्रिड ऑपरेटर “पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (POSOCO)” ने अपना नाम बदलकर “ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड” (Grid Controller of India Limited: GCIL) रख लिया है।

संस्था के मुताबिक भारतीय विद्युत ग्रिड की सत्यनिष्ठा, विश्वसनीयता, इकोनॉमी, लचीलापन और सतत ऑपरेशन्स को सुनिश्चित करने में ग्रिड ऑपरेटरों की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाने के लिए इसके नाम में परिवर्तन किया गया है।

बता दें कि “ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड (ग्रिड-इंडिया)” नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर (NLDC) के साथ और पांच (5) क्षेत्रीय लोड डिस्पैच सेंटर (RLDCs) को संचालित करता है।

ग्रिड-इंडिया को ऊर्जा क्षेत्र में प्रमुख सुधारों के लिए नोडल एजेंसी के रूप में भी नामित किया गया है।

इसके प्रमुख कार्यों में ग्रीन एनर्जी ओपन एक्सेस पोर्टल का कार्यान्वयन एवं संचालन, नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र (REC) तंत्र, ट्रांसमिशन मूल्य निर्धारण, ट्रांसमिशन में अल्पावधि की ओपन एक्सेस, डेविएशन सेटलमेंट मेकेनिज्म, विद्युत प्रणाली विकास कोष (PSDF) आदि शामिल हैं।

error: Content is protected !!