विद्युत मंत्री ने iDEEKSHA पोर्टल लॉन्च किया
केंद्रीय विद्युत और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने 1 मार्च 2023 को iDEEKSHA पोर्टल लॉन्च किया। इंडस्ट्रियल डीकार्बोनाइजेशन और EE नॉलेज-शेयरिंग प्लेटफॉर्म यानी iDEEKSHA ‘एक्सीलरेटिंग स्मार्ट पावर एंड रिन्यूएबल एनर्जी (ASPIRE) टेक्निकल 1 असिस्टेंस प्रोग्राम के तहत विकसित एक प्लेटफार्म है।
- ASPIRE (Accelerating Smart Power and Renewable Energy) एक द्विपक्षीय कार्यक्रम है जिसे UK सरकार की फॉरेन कॉमनवेल्थ और डेवलपमेंट ऑफिस तथा विद्युत मंत्रालय और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सहयोग से क्रियान्वित किया जाता है।
- iDEEKSHA (Industrial Decarbonization and EE Knowledge-Sharing) को भारत में अधिक ऊर्जा उपभोग वाले उद्योगों की ऊर्जा दक्षता और डीकार्बोनाइजेशन संबंधी सभी आवश्यकताओं के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में सेवा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
- इसका उद्देश्य उद्योगों, औद्योगिक संघों, प्रौद्योगिकी और सेवा प्रदाताओं, और अनुसंधान संस्थानों आदि जैसे व्यापक हितधारकों से संबंधित सूचना, ज्ञान और अनुभव और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करना है।