PACER योजना
भारत सरकार ने 2021-2026 की अवधि के लिए PACER योजना को जारी रखने की मंजूरी दी है। ध्रुवीय विज्ञान और क्रायोस्फीयर अनुसंधान (Polar Science and Cryosphere Research: PACER) योजना में अंटार्कटिक कार्यक्रम, भारतीय आर्कटिक कार्यक्रम, दक्षिणी महासागर कार्यक्रम और क्रायोस्फीयर और जलवायु कार्यक्रम शामिल हैं।
- यह योजना पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान, राष्ट्रीय ध्रुवीय और महासागर अनुसंधान केंद्र (National Centre for Polar and Ocean Research: NCPOR) के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है।
- PACER योजना के तहत वर्ष 2019-20 आर्कटिक अभियान के दौरान हिमनद विज्ञान, समुद्री विज्ञान, ध्रुवीय जीव विज्ञान और वायुमंडलीय विज्ञान से संबंधित तेईस अनुसंधान परियोजनाओं को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
- हाइड्रोफोन प्रणाली के साथ IndARC मूरिंग सिस्टम को कोंग्सफजॉर्डन, स्वालबार्ड में सफलतापूर्वक पुनः प्राप्त किया गया और तैनात किया गया।
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH