राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्ट्री (NFIR)

केंद्रीय बजट 2023-24 में राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्ट्री (NFIR: National Financial Information Registry) की घोषणा की गई थी। इसके बारे में हाल में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इसका मकसद कर्ज लेने वालों के लिए कर्ज मंजूरी और ऋण वितरण की प्रक्रिया को तेज करना है।

  • बैंकों की ऋण वितरण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए NFIR ऋण की मांग करने वालों की बारे में ‘360-डिग्री प्रकार की जानकारी’ प्रदान करेगी। अर्थात सम्पूर्ण जानकारी त्वरित आधारित पर प्रदान के जाएगी ताकि क्रेडिट हिस्ट्री का जायजा लेकर ऋण आवदेन को तुरंत प्रोसेस किया जा सके।
  • भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के अनुसार, ऋण स्वीकृत होने से पहले बैंक को कस्टमर के बारे में बहुत सारी जानकारी की आवश्यकता होती है। NFIR इसी का समाधान है, जहां तक संभव हो सके, गोपनीयता और अन्य चीजों के मुद्दों पर विचार करते हुए… 360 डिग्री प्रकार की सूचना प्रणाली प्रदान करने का है जो ऋण देने वाली संस्थाओं को आसानी से उपलब्ध होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि क्रेडिट फ्लो की प्रक्रिया त्वरित हो।
  • NFIR की स्थापना के लिए विधेयक को अंतिम रूप देना होगा और फिर संसद में पेश करना होगा।
error: Content is protected !!